गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के ग्राम पंचायत कम्यार की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को बदरीनाथ विधान सभा के उप चुनावों के बहिष्कार करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
ग्राम प्रधान कम्यार सुमन देवी का कहना है कि अमरपूर-नरगोली-कम्यार मोटर मार्ग के द्वितीय फेज के कार्य के लिए वर्ष 2016 में निविदा आमंत्रित की गई थी लेकिन उसके बाद से लेकर अबतक द्वितीय फेज का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिस कारण ग्रामीणों को मुख्य मोटर मार्ग तक आने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मोटर मार्ग पर वर्ष 2023 में एक वाहन दुर्घटना भी हुई थी जिसको लेकर भी लोगों में आक्रोश है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। जूनियर हाईस्कूल कम्यार में गणित और अंग्रेजी विषक के अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे है। शिक्षा विभाग को कई बार पत्र लिखा जा चुका है लेकिन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे हालात को देखते हुए क्षेत्र की जनता का सरकार और जनप्रतिनिधियों से विश्वास उठता जा रहा है। जिससे ग्रामीण चुनाव वहिष्कार के लिए विवश हो रहे है। उनका कहना है कि यदि समय रहते उनकी मांग पर गौर नहीं किया जाता है तो उप चुनाव के बहिष्कार के लिए विवश होना पडेगा। ज्ञापन में प्रदीप नेगी, भरत सिंह, पंकज सिंह, अनूप सिंह, बीरेंद्र सिंह, सोबत सिंह, अनसूया आदि के हस्ताक्षर है।