देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक लोहजंग, वांण और मुंदोली के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांवों में नियमित रसोई गैस वितरण की व्यवस्था करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों नियमित वितरण व्यवस्था न होने के चलते उन्हें रसोई गैस के भरवाने के लिये अतिरिक्त धनराशि और समय खर्च करना पड़ रहा है।
भाजपा मंडल प्रभारी राजेंद्र कुनियाल, गिरीश चंद्र, हीरा सिंह, दलीप राम, गजेंद्र सिंह, जयवीर राम और गबर सिंह का कहना है कि सरकार की ओर से संचालित उज्जवला योजना का लाभ लेते हुए वर्तमान में ग्रामीणों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध हो गये हैं। लेकिन रसोई गैस के नियमित उपयोग में खासी दिक्कतें हो रही हैं। बताया कि क्षेत्र के ल्वांणी, सुया, हरनी, बानुड़ी, मुन्दोली, धुरा, धारकोट और लोहजंग के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से गांवों में रसोई गैस वितरण का रोस्टर तैयार कर सुचारु व्यवस्था करने की मांग उठाई है।