गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के निजमूला घाटी के ईराणी गांव के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई और एमअनआर कंस्ट्रशन कंपनी के साथ मिलकर ईराणी-पगना के बीच नदी पर 16 मीटर से अधिक लंबा लकड़ी का अस्थाई पुल निर्माण किया है जिससे अब ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सकेगी।
बता दें कि बीते जुलाई माह में हुई भारी वर्षा के कारण ईराणी व पगना गांव को जोड़ने वाला पुल बह गया था जिससे ग्रामीणों को आठ किलोमीटर की दूरी नाप कर गांव के लिए आवाजाही करनी पड़ रही थी। विशेषकर गर्भवती महिलाएं, बीमार बुजुर्ग, बच्चों को बहुत परेशानी हो रही थी। ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने बताया पीएमजीएसवाई के अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ वार्ता और सहयोग से ग्रामीणों ने मिलकर नदी पर अस्थाई पुल बना दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें