गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड की ग्राम पंचायत ब्यारा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र को जोड़ने वाली बिरही-गौंणा सड़क पर ब्यारा बाजार में सड़क सुधारीकरण व नाली निर्माण करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने कहा गया कि यदि प्रशासन की ओर से एक सप्ताह में सड़क सुधारीकरण कार्य शुरु नहीं किया जाता तो ग्रामीण मांग को लेकर आंदोलन शुरु कर देंगे।
बता दें कि बिरही-निजमूला सड़क निजमूला घाटी के ईराणी, झींझी, पगना, पाणा, धारकुमाला, ब्यारा सहित नौ गांवों के ग्रामीणों की लाइफ लाइन है। लेकिन सड़क के रख-रखाव को लेकर लोनिवि की अनदेखी के चलते ब्यारा बाजार में सड़क पर हो रहे जल भराव से यहां वाहनों के साथ ही पैदल राहगीरों की आवाजाही भी खतरानाक बनी हुई है। जबकि सड़क में हो रहे जल भराव के चलते निचले हिस्से में स्थिति राइका ब्यारा के भवनों को खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान बृजलाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुशीला देवी, अवतार सिंह, रघुवीर सिंह और वन्दना देवी का कहना है कि कई बार जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग के बाद भी वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई। ऐसे में अब ग्रामीणों ने एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बिरही-गौंणा सड़क पर डिफेक्ट कटिंग के साथ ही अन्य कार्यों के लिये कार्य योजना तैयार की गई है। बरसात खत्म होते ही सड़क का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। वहीं ब्यारा गांव में सड़क में हो रहे जल भराव के निस्तारण व नाली निर्माण के लिये करीब 30 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन में स्वीकृति के लिये भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही उक्त स्थान पर सुधारीकरण कार्य करवाया जाएगा।
रविंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, गोपेश्वर-चमोली।
