थराली (चमोली)। चमोली के थराली ब्लॉक के ग्रामीणों को अब एक्स-रे की सुविधा के लिये दर-दर नहीं भटकना होगा। यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे तकनीशियन की नियुक्ति कर दी गई है। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली हैं
बता दें तीन वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य केंद्र थराली में ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की मंशा से सीएचसी थराली में एक्सरे मशीन लगवाई गई थी। लेकिन मशीन लगने के बाद से यहां तकनीशियन की तैनाती न किये जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को एक्स-रे की सुविधा के लिये 50 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग की दौड़ लगानी पड़ रही थी। जिसे लेकर स्थानीय लोगों की ओर से यहां लगातार एक्स रे तकनीशियन की तैनाती की मांग उठाई जा रही थी। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी में एक्स-रे तकनीशियन की तैनाती कर दी है। जिससे अब यहां ग्रामीणों को चोटिल अथवा घायल होने की स्थिति में इलाज के लिये अधिक दूरी नहीं पड़ेगी। सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चैधरी ने बताया कि एक्स-रे तकनीशियन की तैनाती के बाद जहां स्थानीय ग्रामीणों को सुगमता से उपचार मिल सकेगा। वहीं चिकित्सकों को भी मरीजों के उपचार में सहूलियत होगी।