गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर विकास कार्यों की समीक्षा करने शुक्रवार को चमोली जिले में पहुंचे प्रभारी सचिव हरवंश सिंह चुघ को ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं के ज्ञापनों का पुलिंदा सौंप कर समाधान की मांग की है।
नंदप्रयाग की टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कठैत, सुरेंद्र भंडारी, प्रेम सिंह राणा ने प्रभारी सचिव को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चैड़ी करण किये जाने की घोषणा सीएम की ओर से की गई थी लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का चैड़ीकरण किये बिना ही इस पर घटिया डामरीकरण किया जा रहा है जिसका कि ग्रामीणों के साथ ही टैक्सी यूनियन ने विरोध किया था उसके बावजूद विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ग्रामीण शनिवार को घाट तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे यदि इसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
वहीं दूसरी ओर गंडासू के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह ने पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित गंडासू-सुनीती मोटर मार्ग को जोड़ने वाले मोटर मार्ग बनने वाले पुल के निर्माण के लिए अभी तक कोई टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है जबकि मोटर मार्ग का कटिंग कार्य 2019 में पूरा हो गया है तब से अभी तक पुल निर्माण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं जिससे ग्रामीणों को इस सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने प्रभारी सचिव से मांग की है कि अविलंब पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवायी जाए।