गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के अगथला, गढ़ी व रैतोली के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप पर ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग की है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पीपलकोटी रमेश बंडवाल व पार्षद धर्मेंद्र राणा का कहना है कि अगथला, गढ़ी व रैतोली के लिए कम्यार पेयजल योजना से पेयजल की आपूर्ति की जाती है लेकिन 30 वर्ष पूर्व बनी इस पेयजल योजना के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। वहीं पीपलकोटी जो कि चारधाम यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव भी है जिस कारण अगथला व गढ़ी में लोगों के होटल व्यवसाय भी संचालित है। पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप नेगी का कहना है कि क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति के लिए बनी योजना काफी पुरानी हो गयी है साथ ही जनसंख्या भी बढ़ती जा रही है जिससे अब इस पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव के लिए नयी पेयजल योजना बनायी जाए ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या से जुझना न पड़े। ज्ञापन में राजेंद्र कुमार वर्मा, ममता, दर्शनी देवी, हीरा लाल समेत अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।