गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के फरस्वाण फाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई है। रविवार को ग्रामीणों ने गोपेश्वर में सांसद को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
दशोली ब्लॉक के फरस्वाण फाट के मैठाणा, मैड-ठेली, पलेठी, धारकोट भतिंग्याला और सरतोली के शिष्टमंडल दल ने गढवाल सांसद से मुलाकात कर चमोली-लासी-सरतोली सड़क के खाई पैरा भूस्खलन जोन के सुधारीकरण, सड़क के प्रभावित मैड, ठेली, सरतोली के काश्तकारों को मुआवजे का भुगतान करवाने, कुहेड-मैठाणा-मथरपाल-नैथोली सडक के मैड ठेली, पलेठी और धारकोट के प्रभावित काश्तकारों को नाप भूमि का मुआजवा भुगतान करवाने, दशोली ब्लॉक के मैड-ठेली गांव में प्रधानमंत्री आवास की सर्वे करवाने व ग्राम ठेली को राजस्व ग्राम बनाने की मांग उठाई। पूर्व प्रधान सुरेन्द्र रावत ने बताया कि सडक निर्माण के कई वर्षों बाद भी काश्तकारों को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं सड़क पर वर्षों से हो रहे भूस्खलन को लेकर विभाग की ओर से कोई गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे है। जिसे प्रतिवर्ष बरसता में सड़क बाधित रहती है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विक्रम बत्र्वाल, विवेक रावत, जसपाल सिंह, सोहन सिंह बलवीर सिंह और किशोर सिंह आदि मौजूद थे।