गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के घाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनोल के बडगुना तोक के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तोक में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य कंचन सिंह नेगी का कहना है कि ग्राम पंचायत के बडगुना तोक में आंगनबाड़ी न होने के चलते तोक के 150 परिवारों के 6 वर्ष तक के 40 बच्चों को 5 किमी दूरी कनोल आंगनबाड़ी में जाना पड़ रहा है। पैदल मार्ग पर गदेरा होने से यहां आवाजाही के दौरान दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिससे ग्रामीण बच्चों को सरकार की ओर से संचालित आंगनबाड़ी में होने वाली पढाई की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से बच्चों संख्या के प्रमाण के साथ आवेदन भेजा गया। लेकिन वर्तमान तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने मामले में जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मौके पर बलवंत सिंह और गजपाल सिंह नेगी आदि मौजूद थे।