गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के खैनुरी के ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर क्षेत्र में भालू के आंतक के निजात दिलाने की मांग की है।
जिलाधिकारी चमोली को सौंपे के ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी व ग्राम प्रधान रेखा देवी का कहना है कि खैनुरी गांव में अब तक भालू ग्रामीणों की गोशालाओं को क्षतिग्रस्त कर आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को मार चुका है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि इससे पहले भी वे वन विभाग को इसकी जानकारी दे चुके और गुहार लगा चुके है कि भालू को पकड़ा जाए, लेकिन वन विभाग ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जिससे रविवार की देर रात्रि को भी भालू ने गांव में दो अन्य मवेशियों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उनका यह भी कहना है कि अब भालू दिन में गांव के आसपास घुमता हुआ नजर आ रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि ग्रामीणों को भालू के आंतक से निजात दिलायी जाए। ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, अवतार सिंह, सोबत सिंह आदि शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें