पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के पय्यां-पुंगडी गांव के ग्रामीण पेयजल की आपूर्ति को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां गांव को पेयजल आपूर्ति के लिये लाइनों का निर्माण किया गया है। लेकिन वर्तमान तक पेयजल आपूर्ति शुरु नहीं हो सकी है। जिसके चलते ग्रामीण कंधों में ढोकर पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं।
बता दें की पोखरी विकास खंड के उडामांडा गांव के पय्यां-पुंगडी तोक में जल संस्थान की ओर से पेयजल योजना का निर्माण महीनों पूर्व कर लिया गया है। लेकिन लम्बा वक्त गुजर जाने के बाद लाइन पर पेयजल की आपूर्ति शुरु नहीं हो सकी है। ऐेस में यहां ग्रामीण तीन किलोमीटर दूर से पेयजल ढोकर पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। स्थानीय निवासी बिनीता देवी, शकुंतला देवी, शाकम्बरी देवी और मनोज कुमार का कहना है कि बारिश और ठंड के दिनों में ग्रामीण कड़काती सर्दी में पानी ढो रहे हैं। लेकिन विभाग की ओर से योजना के तहत पाइप लाइन का निर्माण कर दिया गया है। लेकिन पानी की सप्लाई शुरु नहीं की है। जिससे ग्रामीणों के लिये पानी की आपूर्ति चुनौती बना हुआ है।