गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के सिरौं गांव के ग्रामीणों ने सरकार, शासन व प्रशासन की अनदेखी से नाराज होकर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर किया है। वर्ष 2019 में भी ग्रामीणों की ओर से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। लेकिन तत्समय प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मतदान किया था।
बता दें कि चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटतम सिरौं गांव के ग्रामीण लम्बे समय से गांव के सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान गांव को सड़ सुविधा से नहीं जोड़ा जा सका है। वहीं गांव के पैदल मार्ग पर बालखिला नदी पर बना पैदल पुल वर्ष 2016 की आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके निर्माण के लिये भी ग्रामीण मांग कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान तक कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। जिसे देखते हुए अब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर आचार संहित लागू होने से पूर्व उनकी मांगों पर कार्रवाई न किये जाने पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर महिपाल सिंह, अवतार सिंह, देवेंद्र सिंह, भगत सिंह, शाकम्बरी देवी, तुलसी देवी, कलावती देवी, निर्मला देवी, कल्पेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।