गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के खैनुरी गांव को जोडने वाला मोटर मार्ग रविवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण मलवा आने से ख्वाट तोक के पास अवरूद्ध हो गई थी। जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। जिससे ग्रामीणों को नौ किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर चमोली आवाजाही करनी पड़ रही थी। जब दो दिनों तक पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क खोलने के लिए कोई कार्रवाई न किये जाने पर ग्रामीणों ने स्वयं की श्रमदान के माध्यम से मंगलवार को वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग खोल दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मलवे को शीघ्र नहीं हटाया गया तो फिर से मार्ग अवरूद्ध हो सकता है।
खैनुरी के प्रधान रेखा बिष्ट, रणजीत, हरी चौहान, अनिल रावत, शंकर आदि का कहना है कि रविवार को क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग ख्वाट तोक के पास मलवा आने से अवरूद्ध हो गया था। वाहनों की आवाजाही न होने के कारण ग्रामीणों को आवश्यक कार्य के लिए चमोली तक नौ किलोमीटर पैदल आना पड़ रहा था। सड़क मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को दे दी थी लेकिन जब दो दिनों तक सड़क को खोलने की कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया है। उनका कहना है कि अभी भी सड़क पर मलवे का ढेर लगा हुआ है। बारिश आने पर फिर से मार्ग के अवरूद्ध होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अविलंब मलवे हो हटाये जाने की मांग की है। वहीं मामले में विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।