पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड की जोरासी-तोणजी मोटर मार्ग के आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग को लेकर गुरूवार को तोणजी के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई कार्यालय पोखरी में प्रर्दशन कर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम प्रधान तोणजी मुकेश नेगी, हुकम सिंह नेगी, गणेशी देवी, माहेश्वरी देवी आदि का कहना है कि पीएमजीएसवाई की ओर से निर्मित जोरासी-तोणजी मोटर मार्ग विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण चार वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। जिस कारण ग्रामीणों को मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिये 10 किलोमीटर की दूरी पैदल नापनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि चार करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाली इस 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था। 90 प्रतिशत धनराशि खर्च होने के बाद भी अभी तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है और ठेकेदार बीच में ही कार्य छोड़ कर चला गया है। वर्षात में इस आधे अधूरी बनी इस सड़क का मलवा व गंदा पानी गांव में घुस रहा है। जिससे गांव व उनके खेत खलिहानों को खतरा बना हुआ है। कहा कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए विवश होंगे। प्रधान मुकेश नेगी, वन पंचायत सरपंच हुकम नेगी, गणेशी देवी, माहेश्वरी देवी, संग्रामी देवी, मीनाक्षी देवी, प्रदीप नेगी, चन्द्रकला देवी, शशि देवी, शान्ति देवी आदि शामिल थे।
वहीं पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता तनुज कमबोज ने दूरभाष पर बताया कि अब सड़क मार्ग के फेज दो का निर्माण कार्य भारत सरकार के उपक्रम एनएमपीसी को सरकार ने सौंप दिया है। शुक्रवार को वे स्वयं तोणजी ग्राम सभा में जायेंगे और ग्रामीणों से वार्ता करेंगे तथा सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवा लिया जायेगा।