गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर देवतोली गांव में कूड़े का अंबार लगने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। कहा कि यदि शीघ्र ही कूड़ा नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
नगर पालिका से अलग होने के बाद से ग्राम सभा देवतोली की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीण लोगों ने सफाई व्यवस्था को पूर्व की भांति यथावत रखने की मांग की जाती रही है। इसी स्थान पर महाविद्यालय भी स्थित है। जहां पर सैकडों छात्रों के साथ ही शिक्षक व स्थानीय लोगों के आवास भी हैं। यहां पर लगे कूड़े के ढेर से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कते आ रही हैं। कूड़े के ढेर पर बंदरों का जमावडा लगे रहने से लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।
जिला पंचायत के नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री के साथ ग्रामीणों की रविवार को गाँव की समस्याओं को लेकर बैठक हुई थी। इसमें पानी, रास्ते, सफाई आदि को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन सोमबार को देवतोली के ग्रामीण मुख्य गेट पर सफाई को लेकर एकत्र हुए। संयोगवश जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री वहां से गुजर रहे थे कि ग्रामीणों ने उन्हें रोककर कूड़े की व्यवस्था को तत्काल सुधारने की मांग की। उन्होंने जल्द व्यवस्था को सुधारने का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि सफाई व्यवस्था को पूर्व की तरह रखा जाना चाहिए ताकि गंदगी से राहत मिल सके।
इस दौरान देवतोली की प्रधान काजल, सूरज कुमार, नवल किशोर, चिंतामणी सेमवाल, वीएन सेमवाल, जीवन पुरोहित, मनोज सेमवाल, उमेश सेमवाल, गणेश समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
