गौचर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र बमोथ का संचालन लम्बे समय से ठप पड़ा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से केंद्र का संचालन सुचारु करने के लिये एएनएम की तैनाती करने की मांग उठाई है।
बता दें, पोखरी ब्लॉक की न्याय पंचायत बमोथ में स्वास्थ्य विभाग की ओर संचालित मातृत्व एवं शिशु कल्याण केन्द्र में तैनात एएनएम राजेश्वरी भंडारी के सेवानिवृत्त होने के बाद से केंद्र का संचालन ठप हो गया है। जिससे क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के साथ नवजात शिशुओं के टीकाकरण व अन्य कार्यों के संपादन में ग्रामीणों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान पूनम रावत, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत और धीरेंद्र चैधरी का कहना है कि कई बार मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कई बार मांग के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमएस खाती जिले एएनएम पद के लिये जिले में 14 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है। जल्द ही मातृत्व एवं शिशु कल्याण केन्द्र बमोथ में एएनएम की तैनाती की जाएगी।