पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के आली-कांडई क्षेत्र के ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिकारियों से आली-कांडई सड़क के सुधारीकरण की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क रख-रखाव न होने यहां सड़क गढड़ों में तब्दील होकर दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
बता दें कि पोखरी ब्लॉक के 20 से अधिक गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये लोनिवि की ओर से आली-कांडई सड़क का संचालन किया जा रहा है। लेकिन लोनिवि के अधिकारी सड़क के रख-रखाव को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। ऐसे में रख-रखाव न होने सड़क अब गढडों में तब्दील हो गई है। जिसके चलते यहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। बावजूद इसके सड़क का सुधारीकरण नहीं हो सका है। ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक प्रयास बैठकों तक सिमटते नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासी शैलेंद्र कुमार, अनुज और देवेंद्र का कहना है कि पोखरी ब्लॉक वर्तमान विधायक महेंद्र भट्ट के साथ ही विपक्ष के दिग्गज नेता राजेंद्र भंडारी का गृह क्षेत्र है। बावजूद इसके सड़क के सुधारीकरण को लेकर जहां सत्तारुढ विधायक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं जा रही है, वहीं विपक्ष की ओर से भी मामले कोई प्रयास होते नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने मामले में लोनिवि से सड़क सुधारीकरण करने की मांग की है।
लोनिवि पोखरी खंड के अनुरक्षण वाली सड़कों के सुधारीकरण व नवीनीकरण के लिये प्रस्ताव तैयार कर वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान है। शासन से वित्तीय स्वीकृति मिलते ही सड़कों के सुधारीकरण की कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी।
संजय सिन्हा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, पोखरी।