पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड की पोखरी-विशालखाल-आली मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर गुरूवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
आली के प्रधान तेजपाल सिंह बत्र्वाल, पूर्व प्रधान दिगविजय रावत, कांडई के प्रधान महावीर रावत का कहना है कि लोनोवि की लापरवाही के चलते सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है। जिसके चलते यहां वाहन चालक और ग्रामीण जान-जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि लोनिवि ओर से निर्मित 15 किलोमीटर पोखरी-विशालखाल-आली सड़क से गुगली, विशालखाल, शरणा, बीणा, नागवार, सौडामगरा, काण्डई, आली 12 से अधिक गांवों लाभ मिलता है, लेकिन वर्तमान में रख-रखाव न होने के कारण सड़क की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है। सड़क का पूरा डामर उखड़ चुका है और पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिस कारण सड़क मार्ग पर चलना परेशानी का सबब बना हुआ है। साथ ही हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब मोटर मार्ग के सुधारीकरण किये जाने की मांग की है।