गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के सिंरौ गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का एक शिष्ठमंडल गोविंद सिंह सजवाण के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि को मिला।
ग्रामीण गोविंद सिंह सजवाण, पूर्व प्रधान आशा देवी, कलावती देवी, गीता देवी आदि का कहना है कि सिंरौ गांव जिला मुख्यालय गोपेश्वर से दस किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन अभी तक गांव सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। उनका कहना है प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांवों को सड़क मार्ग से जोड़े जाने की बात की जा रही है लेकिन उनके गांव को इस सुविधा से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग से भी कई बार पत्राचार किया जा चुका है लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा न होने से स्कूली बच्चों, बीमार, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि से अविलंब सड़का का सर्वे करवाने की मांग की है। अधिशासी अभियंता लोनिवि राजवीर सिंह चैहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर सड़क का सर्वे का कार्य करवा कर आंगणन तैयार कर लिया जाएगा। इस मौके पर रिंकी देवी, कविता देवी, बलवीर सिंह, कांती देवी आदि मौजूद थे।