जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के डुमक के ग्रामीणों ने गांव में सड़क न होने के कारण आक्रोशित होकर कहा है कि यदि किसी भी दल के प्रत्याशी को हमारा वोट चाहिए तो मोटर मार्ग और वाहन में बैठकर हमसे वोट मांग कर शर्मिंदा न करें
गौरतलब है कि सैंजी लगा मैकोट-बैमरू-स्यूण-डुमक मोटर मार्ग की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता एक लंबे समय से संघर्षरत है। वर्ष 2009-10 में वन भूमि हस्तातंरण के बाद कार्य तो शुरू हुआ लेकिन आधा अधूरा कार्य होने के बाद आज तक आगे नहीं बढ़ पाया है। जिसकों लेकर ग्रामीणों ने लंबे समय तक गांव में धरना, पैदल यात्र भी निकाली लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया। ऐसे में अब ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बनाया है। डुमक विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का कहना है कि जब किसी भी सरकार ने उनके गांव का विकास करना ही नहीं है तो फिर वोट देने का क्या औचित्य रह जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी ग्रामीण आंदोलित है और हर दिन गांव में प्रदर्शन कर अपनी मांग को मनवाने का प्रयास कर रहे है लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस लिए ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि रोड़ नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है। साथ ही सभी राजनैतिक दलों के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से गुजारिश की है कि यदि वोट मांगने के लिए गांव में आना हो तो सड़क मार्ग से आये और वाहन में बैठकर गांव तक पहुंचे अन्यथा वोट के लिए हमें शर्मिंदा न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रवार से गांव के हर वोटर से संपर्क किया जा रहा है ताकि उसे सड़क न होने की परेशानी को याद दिलाया जा सके।