ग्रामीणों की चेतावनी, यदि 26 तक नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू तो जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
गैरसैण (चमोली)। चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के सेरा-तेवाखर्क के ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर निर्माण कार्य शुरु करने के बाद अब क्रमिक अनशन शुरु कर दिया है। ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर गांव में ही अनशन पर बैठ गये हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई न किये जाने पर 26 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि वर्ष 2012 में शासन की ओर से मालकोट-कालीमाटी-सेरा-तेवाखर्क सड़क को स्वीकृति प्रदान की गई। सड़क से ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र के सेरा, कालीमाटी और मालकोटी गांवों को यातायात सुविधा मिल सकेगी। लेकिन यहां स्वीकृत, वन भूमि हस्तांतरण और पेड़ों के कटान के बाद भी अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका है। ऐसे में बीती 26 जनवरी को ग्रामीणों ने स्वयं ही यहां सड़क निर्माण कार्य शुरु कर दिया था। 25 दिनों में यहां ग्रामीणों की ओर से 240 मीटर सड़क की हिल कटिंग कार्य पूर्ण कर लिया है। लेकिन प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली गई है। ऐसे में यहां ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य के साथ ही क्रमिक अनशन भी शुरु कर दिया है। सड़क समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष दयाल सिंह, उपाध्यक्ष कुवंर राम और सचिव हुकम सिंह का कहना है कि जहां सरकार की ओर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर सुविधाओं के विकास का दावा किया जा रहा है। वहीं 11 वर्षों बाद भी सड़क निर्माण न होना सरकारों के दावों को स्पष्ट कर रहा है। इस मौके पर सैन सिंह, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह, गुड्डी देवी, रेवती देवी, कुन्ती देवी, सावित्री देवी, गंगा देवी आदि मौजूद थे।