गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत नंदप्रयाग के बैडुला, भौरा व भौती गांव में बिजली की समस्या से लोग परेशान है। पहले यहां बिजली का बिल नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान थे तो अब लोगों के सामने हाई वोल्टेज की समस्या लगभग एक साल से कई घरों के विघुत उपकरण को जला चुका है। समस्या की जानकारी ग्रामीण जयदीप पोखरियाल, अनूप पोखरियाल, देवेंद्र बिष्ट, मुकेश सेमवाल, संजू बिष्ट व संजय पोखरियाल ने विद्युत आपूर्ति विभाग कौठियालसैंड को कई बार दी जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 35 से 40 परिवार है। जो कि हाई वोल्टेज की समस्या हर रोज झेल रहे है। लेकिन विभाग की ओर से अभी तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
क्या कहते है अधिकारी
भौंती-बेडुला क्षेत्र को सप्लाई हो रही विद्युत लाइन पर लगाये के ट्रांस्फार्मर में आ रही दिक्कतों की जानकारी मिलने के बाद यहां ट्रांस्फार्मर बदलने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उच्चाधिकारियों से ट्रांस्फार्मर की मांग की गई है। स्वीकृति मिलते ही लाइन पर ट्रांस्फार्मर बदलकर आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। वहीं अभी कर्मचारियों को लाइन पर वैकल्पिक व्यवस्था कर आपूर्ति को सुचारु रखने के निर्देश दिये गये हैं।
कैलाश कुमार, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम, गोपेश्वर-चमोली।