थराली (चमोली)। चमोली जिले में आबकारी विभाग की ओर से आवंटित ग्वालदम अंग्रेजी शराब की दुकान के आवंटन के तीन माह बाद भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया है। जबकि आबकारी नियमावली के अनुसार दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य बताया गया है। ऐसे में शराब की दुकानों के संचालन में विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें कि आबकारी अधिनियम के अनुरुप जहां आवंटित शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग पर रोक लगाने के लिये रेट लिस्ट चस्पा करना और सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है। वहीं जिले में इ नियमों के पालन को लेकर शराब व्यवसायी और विभागीय उदासीन बने हुए हैं। थराली के ज्येष्ठ प्रमुख महावीर शाह का कहना है ग्वालदम में संचालित दुकान में आवंटन के तीन माह बाद भी सीसीटीवी कैमरे का संयोजन नहीं किया गया है। जो दुकान संचालक की ओर से ओवर रेटिंग अथवा अन्य मनमाफिक की जा रही गतिविधियों के साक्ष्य छिपाने का प्रयास है। कहा कि कोविड कर्फ्यू के बाद शराब की दुकान खुलने पर आबकारी विभाग की ओर से की गई जांच में भी दुकान में बड़े पैमाने पर गडबड़ी सामने आ चुकी है। जिसमें सीसीटीवी कैमरा न होने के चलते स्टॉक में हुई गडबड़ी करने वाले का खुलासा नहीं हो सका। ऐसे में उन्होंने मामले में उपजिलाधिकारी व आबकारी अधिकारी से तत्काल दुकान में नियमों के अनुरुप सीसीटीवी कैमरे का संयोजन करवाने की मांग उठाई है।