तपोवन (चमोली)। स्वयं सेवी संस्था जनदेश व कासा ने चमोली जिले के तपोवन-रैणी में आयी आपदा से प्रभावित गांव के लोगों को राहत सामग्री वितरित की। सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र जुवाग्वाड के 36 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।
जनदेश के सचित लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में जनदेश व कासा की ओर से लगातार राहत सामग्री वितरित की जा रही है। इस राहत सामग्री किट में रोजमर्रा की जरूरत का हर सामान रखा गया है। साथ ही सोलर लाइट भी दी जा रही है ताकि विद्युत के अभाव में रोशन की जरूरत को पूरा किया जा सके। स्वयं सेवी संस्था कासा के कार्यक्रम मैनेजर सुरेश सतपति ने कहा कि हमारी संस्था आपदा में पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करती है। पीड़ित परिवारों को राहत सहायता के साथ-साथ संस्था उनके आजीविका उपार्जन के साधनों को भी मजबूती प्रदान करती है और आने वाले समय में क्षेत्र में आजीविका उपार्जन को लेकर कार्य किये जायेंगे। इस मौके पर जगदीश, देवी सिंह रावत, रघुवीर चैहान, हेमा पंवार, कलावती शाह, वीरेंद्र सिंह चैहान आदि मौजूद थे।