नंदानगर (चमोली)। चमोली जिले के विकासखण्ड नंदानगर (घाट) के अति दुर्गम क्षेत्र में स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल स्यारी-भेंटी को दिल्ली की स्वयं सेवी संस्था प्रतिज्ञा एजुकेशनल इनिशिएटिव सोसाइटी की ओर से प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, यूपीएस, साउंड सिस्टम और आल-इन-वन कलर प्रिंटर दान दिया गया।
संस्था के केंद्रीय प्रबंधक अजय सैनी ने बताया कि उनकी संस्था विगत सोलह वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण और पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही है। उन्होंने संस्था की ओर से रिमोट एरिया में स्थित इस विद्यालय को गोद लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए भी मदद का आश्वासन दिया गया। विद्यालय के अध्यापक टीकाप्रसाद सेमवाल ने कहा कि वर्तमान में यहां पर साठ बच्चे अध्ययनरत हैं। संस्था द्वारा ई-लर्निंग क्लासेज के लिए सभी सामग्री उपलब्ध करवायी गई है। इन उपकरणों की सहायता से अब यहां के ग्रामीण बच्चों को भी आधुनिक डिजिटल शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने का समान अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए उन्होंने संस्था का आभार प्रकट किया। इस दौरान संस्था के मुक्ता भारद्वाज, प्रदीप सैनी, दीपक कुमार, आशा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सूरी कठैत, प्रधानाध्यापक चन्दन लाल आर्य, सहायक अध्यापक नेत्री लाल आदि मौजूद थे।