गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली की ओर से खेल गतिविधियों के माध्यम से युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बुधवार को बालिका ओपन वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया,
प्रतियोगिता के फाईनल में पीजी कॉलेज गोपेश्वर ने जीजीएचएस नैग्वाड गोपेश्वर को 25-16, 25-20 अंकों से पराजित कर मतदाता जागरूगता अभियान के अन्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
इससे पूर्व खेले गये प्रतियोगिता के प्रथम मैच में जीजीएचएस नैग्वाड गोपेश्वर ने पीजी कॉलेज के शिक्षा संकाय (बीएड) गोपेश्वर को 25-15, 25-12 से, द्वितीय मैच में पीजी कॉलेज गोपेश्वर ने स्टेडियम गोपेश्वर को 25-22, 25-18 से, तृतीय मैच में जीजीएचएस नैग्वाड गोपेश्वर ने चमोली की होमगार्ड टीम को 26-24, 16-25 एवं 25-12 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका में रमेश पंखोली, संतोषी नेगी एवं स्कोरर रश्मि बिष्ट रहे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण दशोली के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आर्दश पन्त ने किया। इस अवसर खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, विक्रम सिंह चौधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, विक्रम कण्डेरी, लखपत सिंह आदि मौजूद थे।