गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड शासन की ओर से कोरोना सक्रंमण से स्वस्थ हो चुके लोगों का एक वाकाथाॅन का आयोजन 27 दिसम्बर से दो जनवरी तक किया जा रहा है। जिससे लोगों में कोविड-19 से उत्पन्न नकारात्मकता को दूर किया जा सके तथा इसके साथ ही लोगों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए जागरूकता उत्पन्न करायी जा सके।
प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चमोली गिरीश कुमार ने बताया कि जनपद चमोली में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ा विभाग, चमोली की ओर से कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों के लिए आयोजित वाकाथान कार्यक्रम के अनुसार 27 दिसम्बर को दो सौ मीटर वाॅक रेस, 28 को फुटबाॅल, 29 को क्रिकेट, 30 को वालीबाॅल, 31 दिसम्बर को गोला फैंक, एक जनवरी को बास्केटबाॅल व दो जनवरी को लंबीकूद का आयोजन किया जा रहा है। इस वाकाथाॅन में 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोग भाग ले सकते है। बताया कि ये सभी प्रतियोगिताऐं स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों की आयु का निर्धारण दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 को आधार मानकर किया जायेगा तथा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी दिया जाएगा।