गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली की ओर से रविवार 27 दिसम्बर से दो जनवरी तक कोरोना सक्रंमण से स्वस्थ हुए लोगों के लिए वाकाथान का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग तिथियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। रविवार को पहले दिन वाकाथान इवेन्ट्स के अन्तर्गत 200 मीटर वाॅक रेस की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
रविवार को आयोजित 200 मीटर वाॅक रेस में 19 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें महिला वर्ग में रश्मि बिष्ट, तथा पुरूष वर्ग में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के विपिन पंवार विजेता रहे। जिन्हें खेल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि सोमवार को फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस मौके पर विक्रम सिंह चैधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, हेमन्त चैधरी, केके चैहान, आशुतोष कुंवर, सत्यपाल सिंह, भरत सिंह राणा आदि मौजूद थे।
