गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी को जोड़ने वाले हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर गुरूवार को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिरी चमोली को दिया है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि तीन दिनों के भीतर मोटर मार्ग के सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण मोटर मार्ग धरना शुरू कर देंगे।
प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप नेगी, प्रधान उर्गम मिंकल देवी का कहना है कि पंचम केदार कल्पेश्वर को जोड़ने वाला हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग लंबे समय से खराब है, जिसकी सूचना पूर्व में भी शासन-प्रशासन तथा विभाग को दी गयी थी, जिसके बाद भी इसके सुधारीकरण का कार्य आरंभ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि किलोमीटर दो से लेकर चार तक के बीच मोटर मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है। कभी भी यहां पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन पीएमजीएसवाई तथा प्रशासन क्यों चुपी साधे हुए है। लोगों की समझ से परे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रशासन और विभाग को ज्ञापन देकर तीन दिन के भीतर मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग की है अन्यथा तीन दिन बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जनता हनुमान मंदिर के पास सड़क पर धरना देने को विवश होंगे। यदि इसके बाद भी प्रशासन नहीं चेतता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।