गोपेश्वर (चमोली)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जोशीमठ प्रभावितों के हितों के लिए कार्य करने में जुटी हुई है लेकिन कुछ वामपंथी संगठन वहां की जनता को जबरदस्ती आंदोलन में घसिट कर इस कार्य मे बाधा उत्पन्न कर रहे है। उन्होंने जनता से ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जोशीमठ में शीतकालीन यात्रा और आने वाले समय में चारधाम यात्रा पर विपरित प्रभाव न पड़े इस बारे में सोचने की आवश्यकता है। जोशीमठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार प्रदेश सरकार और संगठन को दिशा निर्देश दे रही है ताकि जल्द से जल्द जोशीमठ को पुराने ढर्रे पर लाया जा सके लेकिन कुछ वामपंथी और उनके छात्र संगठन जो कि बाहर से आकर जोशीमठ की जनता को गुमराह कर रहे है जिससे वहां पर हो रहे कार्य भी प्रभावित हो रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी लोगों से आंदोलन में भाग न लेने की अपील की थी ताकि वहां के लोगों के हितों के लिए किये जा रहे कार्यों में गति आ सके लेकिन कतिपय वामपंथी लोगों को भटकाने में लगे है और जबरदस्ती आंदोलन में घसीटने का काम कर रहे है। उन्होंने ऐसे लोगों से बचने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग आंदोलन की अगुवाई कर रहे है वे लोग भी स्पष्ट करें कि वे वामपंथी है अथवा नहीं।