पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकासखण्ड के पोखरी-मोहनखाल-रूद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर ताली गदेरे के आगे गुरूवार को बारातियों को लेकर आ रहा बुलेरो अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे वाहन में सवार 11 लोगों में से दस को मालूली चोटें आयी है जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग के क्यूडी मल्ला गांव से थालाबैड आ रही बारात की बुलेरो गाड़ी संख्या यूके 13टीए 0394 मोहन खाल के ताली गदेरे के आगे अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे जा गिरी, जिसमे चालक सहित 11 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पोखरी ध्वजवीर सिंह पंवार मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे तथा अन्य बारातियों स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को 108 की मदद से सीएचसी पोखरी ले आये जहां सभी घायलों का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
प्रभारी सीएचसी अधीक्षक डा. प्रियम गुप्ता नेे बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है। 10 घायलों की हालत स्थिर है। एक घायल 15 वर्षीय अंशुल नेगी के सिर में चोट आयी है। जिसकी स्थति को देखते हुये उसे बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिये रिफर कर दिया गया है।