गोपेश्वर (चमोली)। राज्य में वरिष्ठ जनों की समस्या के निराकरण के लिये भले ही सरकार की ओर से हैल्प लाइन शुरु की गई है। लेकिन जिले में वरिष्ठ जनों की समस्याओं को अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। ऐसा ही एक मामला जोशीमठ ब्लॉक में सामने आया है। यहां एक निराश्रित बुजुर्ग महिला बीते सात दिनों से अपने खेतों की सूअरों से सुरक्षा की मांग को लेकर वन विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रही है। लेकिन बुर्जुग की मांग को लेकर विभाग लापरवाह बना हुआ है। ऐसे में सरकार की बुर्जुगों को लेकर संचालित योजनाओं को लेकर अधिकारियों की संजदगी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें कि जोशीमठ के परसारी गांव निवासी सुरेशी देवी एक निराश्रित बुजुर्ग महिला है। सुरेशी देवी अपने जीवन यापन के लिये अपने खेतों में बीनस, आलू, मटर आदि का उत्पादन कर रही है। लेकिन यहां बीते 15 दिनों से जंगली सूअरों द्वारा उनकी फसल को पूरी तरह बरबाद कर दिया गया है। सुरेशी देवी का कहना है कि वे बीते एक सप्ताह से नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के कार्यालय के चक्कर काट रही हैं। लेकिन वर्तमान तक अधिकारियों की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पार्क के रैंज अधिकारी चेतना कांडपाल का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में जल्द ही मामले में कार्रवाई कर बुर्जुग महिला की हर संभव मदद की जाएगी।