गोपेश्वर (चमोली)। एनएसयूआई ने बुधवार को गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के कुलपति/कुलसचिव को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि जब छात्रों को उनके असाइनमेंट के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जा रहा है तो ऐसे में छात्रों से ली गई समेस्टर परीक्षा फीस को वापस किया जाए अथवा जिस सेमेस्टर की परीक्षा छात्रों को इस शिक्षा सत्र में देनी है उसमें मर्ज किया जाए।
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विपिन फरस्वाण का कहना है कि विश्व विद्यालय की ओर से छात्रों से सेमेस्टर की परीक्षा ली गई लेकिन कोरोना काल के चलते हुए लाॅक डाउन के कारण सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो पायी ऐसे में अब छात्रों को उनके असाइनमेंट के आधार पर अंक देकर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जा रहा है उनका कहना है कि जब विवि का छात्रों के उपर वर्तमान सेमेस्टर पर कोई खर्च ही नहीं हुआ है तो उससे ली गई फीस वापस की जानी चाहिए अथवा इस फीस को अगले सेमेस्टर में जोड़ा जाना चाहिए। इसी संदर्भ में ज्ञापन कुलपति व कुल सचिव को भेजा गया है।