जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ महाविद्यालय मंगलवार से वाईफाई सुविधा से लेस हो गया है। बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने इसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने विधायक निधि से बने छात्र संघ भवन का भी लोकापर्ण किया।

वाईफाई और छात्र संघ भवन का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेट सुविधा का होना बहुत आवश्यक हो गया है विशेष कर महाविद्यालय में आॅन लाइन कक्षाओं के संचालन के लिए इसकी उपयोगिता और भी अधिक हो गई है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से सभी महाविद्यालयों को वाईफाई सुविधा से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके तहत चमोली जिले का जोशीमठ महाविद्यालय इस सुविधा से लेस हो गया है। यहां के छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी बेहतरीन पठन पाठन के लिए सुविधा मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने विधायक निधि से बने छात्र संघ भवन का भी लोकापर्ण किया। महाविद्यालय के प् प्राचार्य प्रो. बीएन खाली ने विधायक का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र तथा स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। विधायक ने महाविद्यालय की आवश्यकताओं तथा छात्र हित में विधायक निधि से कंप्यूटर उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डा. जीके सेमवाल, डॉ. नवीन पंत, डॉ. सुमन सिंह राणा, डॉ. चरण सिंह राणा, डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!