-कर्णप्रयाग में खुला आरएमएस फिनकॉन फाइनेंस सर्विस
कर्णप्रयाग (चमोली)। कोरोना संक्रमण काल में गांवों को लौटे प्रवासियों के लिए स्वरोजगार के क्षेत्र में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां भी आगे आईं हैं। कर्णप्रयाग में खुले आरएमएस फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने प्रवासियों को स्वरोजगार के लिए ऋण देने की बात कही है।
शुक्रवार को बदरीनाथ रोड पर आरएमएम फिनकॉन फाइनेंस के कार्यालय की शुरूवात हुई। कंपनी के मुख्य प्रबंधक आरएस नेगी ने बताया कि कंपनी बेरोजगार युवाओं को वाहन, कारोबार को स्थापित करने में न्यूनतम कार्रवाई पर ऋण उपलब्ध कराएगी। नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से अन्य प्रदेशों और महानगरों में काम करने वाले हजारों युवा बेरोजगार हुए हैं। कई युवा बैंकों के चक्कर काटकर थक गए हैं। ऐसे में कंपनी पहाड़ में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रोत्साहन करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महामंत्री हरीश सती, राजा चैहान, संजय नगवाल, सतीश नैनवाल, नगर पालिका के पूर्व सभासद चेतन मनोड़ी आदि मौजूद थे।