थराली (चमोली)। चमोली जिले थराली ब्लॉक के एक गांव में महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। ममाले में पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार को लिखित शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। महिला की शिकायत पर एसडीएम ने तहसीलदार को जांच के आदेश देते हुए उप राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई के आदेश दे दिये हैं।
पीडिता की ओर से की गई शिकातय के अनुसार सोमवार को वे गांव में ही मजदूरी का कार्य कर रही थी। इस दौरान गावं के ही एक व्यक्ति ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ कर अभद्रता करने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर उसने महिला के साथ मारपीट भी की, वहीं महिला की साथ मौजूद एक अन्य महिला की ओर से विरोध करने पर व्यक्ति ने उस महिला के साथ भी मारपीट की। हालांकि महिलाओं के शोर मचाने से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसे देखते हुए आरोपी मौके से महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया है। मारपीट के दौरान दोनों महिला को काफी चोटें आई। जिसे देखते हुए परिजनों उन्हें सीएचसी थराली में भर्ती कराया। जहां महिलाओं का उपचार किया जा रहा है। पीड़ित महिला का कहना है कि उक्त व्यक्ति की धमकी के बाद से बच्चों और परिवार की सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है। उन्होंने तहसील प्रशासन से मामले में सुरक्षा की व्यवस्था कर उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग उठाई है। दूसरी ओर मामले में ग्राम प्रधान आशीष थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलोचना भंडारी, भूपाल सिंह, पृथ्वी सिंह, हरेंद्र सिंह, सुजान सिंह ,भरत सिंह, देवेंद्र सिंह, कर्म सिंह, राकेश भंडारी और गौर सिंह भंडारी ने भी एसडीएम को पत्र देकर मामले की जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
महिला की शिकातय पर मामले की जांच के आदेश दे दिये गये है। तहसीदार के साथ उप राजस्व निरीक्षण को जांच कर मामले में नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दे दिये गये हैं। दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सुधीर कुमार, उपजिलाधिकारी, थराली।