पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी के पोखरी-हापला मोटर मार्ग पर विनायकधार में शुक्रवार को 32 वर्षीय एक महिला ने कमरे में पंखे से लटकर की आत्म हत्या कर ली है। पुलिस और राजस्व विभाग आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पोखरी-हापला मोटर मार्ग पर विनायक धार में 32 वर्षीय प्रियंका राणा पुत्री शिशुपाल सिंह राणा अपने मकान में रहती थी। जो पूर्व में लोक निर्माण विभाग पोखरी मे जेई के पद पर कार्यरत थी। शुक्रवार को उसने अपने मकान के कमरे की छत पर लगे पंखे के हुक पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं, एसआई शिवदत्त जमलोकी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये है। नायब तहसीलदारे ने बताया कि अभी शव को कमरे में ही रखा गया है, मृतका का भाई मनीष राणा घटना स्थल पर पहुंच गया है ,उसके पति ससुराल पक्ष के लोगों का इंतजार किया जा रहा है। तभी आगे की कार्रवाई की जायेगी, वहीं एसआई शिवदत्त जमलोकी का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोगों के आने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा , प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का ही लग रहा है।