हरिद्वार। कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के सप्तऋषि चौकी के पास स्थित झुग्गियों के एक ढरेपड़ी में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को बचाने के चक्कर में पति का हाथ भी झुलस गया। महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सप्तऋषि चौकी के पास बस्ती में दीपक अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार देर रात वह 5 किलो का गैस सिलेंडर लेकर घर गए थे। जहां अभी वह घर के बाहर अपने बच्चों के साथ ही बैठे थे कि अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आई। अंदर उनकी पत्नी कविता आग की लपटों से घिरी हुई थी। उन्होंने तत्काल उसके ऊपर कपड़ा डाल आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों के मुताबिक, महिला 50 प्रतिशत तक जली हुई है, जबकि उसके पति के दोनों हाथ जल गए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें