थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के कुलसारी के पास जबरकोट गांव के ककड़तोली में स्टोन क्रेशर लगाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीण महिलाओं ने विरोध में सोमवार को थराली तहसील परिसर में धरना देते हुए इसको हटाये जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही इसको यहां से हटाया नहीं जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पडेगा।
सोमवार को जबरकोट की महिलाएं एक समूह के रुप में तहसील कार्यालय थराली पहुंची जहां पर उन्होंने सांकेतिक रूप से धरना दिया। ग्रामीण कहा कि शासन की ओर से जारी तमाम नियम को ताक पर रख कर ककड़तोली तोक में क्रेशर स्थापित करने की कार्रवाई चल रही हैं। जबकि वें पहले दिन से ही इसका विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में पूर्व उप जिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें कहा गया था कि जहां स्टोन क्रशर से 50 से 60 मीटर दूरी पर आंगनबाड़ी एवं स्कूल स्थित हैं। ऐसे नियमानुसार क्रेशर स्थापित नही किया जा सकता हैं। जबकि यहां पर क्रेशर स्थापित की कार्रवाई लगातार गतिमान है। जिसका वे विरोध करते है। मौके पर कपूर सिंह रावत, नीरज कंडारी, दीपा देवी, शांति, यज्ञ देवी, किरन देवी, दीपा देवी, रीना देवी, कल्पना देवी आदि मौजूद थे।
वहीं थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि ग्रामीणों की आपत्तियों पर संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है। निरीक्षण में स्टोन क्रेशर मानकों के अनुरूप ही लग रहा है, उन्होंने कहा कि मानकों से इतर अगर स्टोन क्रेशर में कुछ खामियां पाई गई तो उचित कार्रवाई की जायेगी।