जोशीमठ (चमोली)। पर्यावरण संरक्षण के बूते ग्राम पंचायत भेंटा की महिला मंगल दल और युवक मंगल दल ने आय प्राप्त कर मिसाल कायम की है। यहां ग्रामीणों की ओर से वर्ष 2015-16 में किये गये वनीकरण से अब ममंद और युमंद सालाना 24 हजार की आय प्राप्त करने लगे हैं। ग्रामीणों की इस मुहिम से प्राप्त हो रही आय को देखते हुए अब आसपास की ग्राम पंचायतें भी इस प्रकार के वनीकरण की योजना बना रहे हैं।
बता दें कि वर्ष 2015-16 में ग्राम पंचायत भर्की के ग्रामीणों ने एक लाख की लागत से गांव डुंडगी तोक में मनरेया योजना के तहत दो हेक्टयर भूमि पर वनीकरण की योजना बनाई। जिसकी स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों की ओर से यहां बांज, देवदार, रिंगाल और तिमला को पौधों का रोपण किया गया। जिसके बाद गांव की ममंद ओर युमंद के साथ ही अंकुर बाल पंचायत की ओर से वनीकरण क्षेत्र की देखरेख की जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों की ओर से किया पौध रोपण अब धीरे-धीरे जंगल का रुप धारण करने लगा है। वहीं ममंद और युमंद की ओर से यहां उगने वाली घास का विपणन कर 24 हजार रुपये सालाना की आय की जा रही है। ऐसे में जहां संगठनों को आय प्राप्त हो रही है, वहीं ग्रामीणों को चारापत्ती के लिये दूरस्थ जंगलों की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है। जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी का कहना है कि वर्ष 2015-16 में यह मुहीम प्रयोग के रुप में शुरु की गई थी। ग्रामीणों का सहयोग और समर्थन मिला तो गांव की बंजर पड़ी जमीन पर जहां जंगल तैयार हो रहा है। वही ग्रामीणों की चारापत्ती की समस्या के निवारण के साथ ही यह आय का साधन बन रहा है।