जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक में निर्माणाधीन 520 मेगावाट की तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के निर्माण में जुटी फिटवेल कंपनी के मजदूरों ने चार माह का वेतन भुगतान न होने पर वीरवार को प्रदर्शन किया। मजूदरों ने कंपनी प्रबंधन से शीघ कंपनी में कार्यरत 150 मजदूरां के वेतन का भुगतान करने की मांग उठाई है। उन्होंने शीघ्र वेतन भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
फिटवैल कंपनी के मजदूर संगठन के कलपेश्वर भंडारी और मनोज फरस्वाण का कहना है कि कंपनी प्रबंधन की ओर से मजदूरों को बीते अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर और जनवरी माह का वेतन नहीं दिया गया है। ऐसे में मजदूरों के सम्मुख परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। वीरवार को मजदूरों ने परियोजना के पावर हाउस साइड पर प्रदर्शन कर विरोध किया। मजदूरों को अब क्षेत्रीय ग्रामीणों को महिलाओं का भी समर्थन मिलने लगा है। मजदूरों शीघ्र वेतन भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सेलंग अंजू देवी, कनिष्ठ प्रमुख संतोष, ग्राम प्रधान पैनी अम्मा देवी अब्बल सिंह बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, हीरा पंवार, सुभाष नौटियाल और लक्ष्मण बिष्ट आदि मौजूद थे।