पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड में आयोजित भाजपा की बैठक में बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अभी से आगामी विधान सभा के चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।
विधायक कार्यकर्ताओं से कहा घर-घर संपर्क अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम करें और प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बतायें। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद जो विकास इन साढ़े चार सालों में हुआ है उन योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाना होगा। हम सभी को राष्ट्र मजबूत करने के लिए काम करना है। विधानसभा प्रभारी रमेश मैखुरी ने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई एवं संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को गुर सिखा गये। इस अवसर पर विधायक महेंद्र भट्ट, विधानसभा प्रभारी रमेश मैखुरी, पूर्ण कालिक अजय उनियाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सती, जिला पंचायत सदस्य अनुपचन्द आदि मौजूद थे।