गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में शुक्रवार को एनसीसी के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मोटे अनाज की उपयोगिता के बारें में जानकारी दी गई।
कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में वक्ताओं ने मिलेट्स यानि मोटे अनाज की उपयोगिता एवं इसके महत्व पर चर्चा की। विषय विशेषज्ञ डा. इंद्रेश कुमार पांडेय ने बताया कि मिलेट्स पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं, इसके साथ ही मिलेट्स क्लाइमेट चेंज को रोकने में भी सहायक हैं। डा. हरीश बहुगुणा ने कहा कि मिलेट्स वर्तमान परिस्थितियों में पलायन को रोकने एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सहायक हैं। नेशनल राष्ट्रीय कैडेट कोर के सहयोगी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. वाईसी नैनवाल ने कहा कि मिलेट्स शुगर, रक्तचाप एवं कान्सटीपेशन जैसी बीमारियों को रोकने में विशेष लाभकारी हैं । कार्यक्रम से पूर्व सीडीएस स्व. विपिन रावत को उनकी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।