गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के गोविंदघाट क्षेत्र के पिनौला स्थित क्रेशर में कार्यरत एक युवक की सोमवार को पैर फिसल कर अलकनंदा नदी में गिर जाने के कारण मौत हो गई है।
वर्चुअल थाना पुलिस चमोली की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गोविंदघाट थाना क्षेत्र के पिनौला के क्रेशर में कार्यरत कंडवाल गांव निवासी 27 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद पुत्र मोहन प्रसाद पैर फिसलने के कारण अलकनन्दा नदी में जा गिरा और कुछ दूर तक बहने के पश्चात क्रेशर में कार्य करने वाले अन्य लोगों की ओर से युवक को नदी से बाहर निकाला गया। जिसे बेहोशी की हालत में अन्य कर्मचारियों की ओर से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की ओर से परिक्षणोपरान्त युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें