गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के हेलंग गांव में एक युवक ने घर में ही छत के पंखे की कुंडी में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान हेलंग आनंद सैलानी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेज दिया है।
पुलिस कार्यालय गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम प्रधान ग्राम हेलंग आनंद सैलानी पुलिस को सूचना दी गई गई उनके गांव के देवल कुमार पुत्र रमेश लाल उम्र 30 वर्ष ने सोमवार की रात्रि के समय अपने कमरे में छत के पंखे की कुंडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के ग्राम हेलंग में मृतक देवल कुमार के घर पहुंचे तो मौके पर मृतक देवल कुमार का शव पलंग पर चित अवस्था में पड़ा था। कमरे में पंखे की कुंङी मे कपड़े का फंदा लटक रहा था। पूछताछ पर बताया कि रात्रि के समय घर में मृतक देवल कुमार अपने ऊपरी मंजिल के कमरे में था तथा उसकी बहन और मां नीचे के कमरे में थे समय लगभग नौ बजे रात्रि जब मृतक की बहन खाना खाने के लिए बुलाने आई तो कमरे में लाइट बंद थी बहन टॉर्च लेकर आई तो देखा कि उसका मृतक भाई देवल कुमार उफांसी के फंदे से लटक रहा था। इस पर दोनों मां और बहन ने जीवित होने की आशंका को देखते हुए कपड़े का फंदा काट दिया तथा गांव वालों को सूचना दी। मृतक देवल कुमार के घरवालों ने बताया कि मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था जो अपने मायके रविग्राम जोशीमठ में अपने सात वर्ष के लड़के के साथ लगभग थी साल से रह रही है। जिससे मृतक काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस ने मौके पर ही मृतक देवल कुमार का पंचायत नामा परिजनों के समक्ष भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भिजवा दिया है।