गोपेश्वर (चमोली)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चैधरी एक सितम्बर को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे तथा आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने का मंत्र भी देंगे।
जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने बताया कि आप के प्रदेश सह प्रभारी गोपेश्वर पहुंच कर दूर दराज के क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने के लिए परिचर्चा करेंगे। उन्होंने प्रदेश सह प्रभारी के गोपेश्वर पहुंच को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि उनके गोपेश्वर पहुंचने पर कई लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक बैठक भी संपन्न हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि एक सितम्बर को गोपेश्वर में जिला पंचायत सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हो जिसमें कार्यकर्ता प्रदेश सह प्रभारी के साथ संवाद कर आम आदमी पार्टी की रीति नीतियों के बारें में भी जानकारी हासिल करेंगे। बैठक में अनूप रावत, सोहन बागडी, अंजना पोखरियाल, रूप सिंह गुसांई, जगदीश नेगी, अनुराग पोखरियाल, प्रमोद शाह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।