गोपेश्वर (चमोली)। पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने पर शुक्रवार को चमोली जिले के युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन कर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर सरकार का पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी की।
बता दें कि बीते आठ जनवरी को पटवारी/लेखपाल की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया लेकिन इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर के बाद से युवाओं में खासा रोष व्याप्त है। शुक्रवार को युवा कांग्रेस चमोली की ओर से बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पुरोहित का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार भर्ती परीक्षाओं में धांधलियां रोकने के तमाम दावे कर रही थी लेकिन एक बार फिर से सरकार के इन दावों की पोल खुल गई है और पटवारी भर्ती परीक्षा भी इसकी भेंट चढ़ गई है। उनका कहना था कि गरीब बेरोजगार युवा हजारों रुपये खर्च कर इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए दूर-दूर से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और अब यह परीक्षा भी पेपर लीक होने के कारण रद्द हो गई है ऐसे में उस बेरोजगार युवा पर क्या बीत रही होगी और उस परिवार का क्या हाल होगा जिसने अपने पाल्य को परीक्षा देने के लिए कर्ज लेकर उसे भेजा होगा। बार-बार इस तरह के बेरोजगारों के साथ हो रहे छलावा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा नहीं करती है तो प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पुरोहित, सुभाष खाली, सुधीर बिष्ट, अंशुल भंडारी, लक्ष्मण सिंह, नितिन नेगी, देवेंद्र फरस्वाण, अखिलेश, अजय आदि शामिल थे।