पिथौरागढ़। अस्कोट क्षेत्र के पिनोरा पुल के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कार 150 मीटर खाई में जा गिरा जिससे उसमें सवार युवक घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक गहरी खाई से बाहर निकाला। और से उपचार के लिए 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। एसडीआरएफ पोस्ट अस्कोट से रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक मनोहर कन्याल, आरक्षी खीमराज, दीपक कापड़ी, दीपक जोशी, किशोर सिंह व पैरामिडिक्स दीपक रमोला शामिल रहे।
नाम पता घायल
अभिराज सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी अस्कोट थाना जनपद पिथौरागढ़।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें