थराली (चमोली )। थराली में एक व्यक्ति ने पिंडर नदी में छलांग लगा दी है। जिसकी सूचना मिलने के बाद से पुलिस और एसडीआरएफ के जवान नदी तटों पर व्यक्ति की खोजबीन में जुट गये हैं। हालांकि बारिश के चलते नदी के तेज बहाव के कारण अभी तक व्यक्ति कोई सुराग नहीं लग सका है। नदी में कूद मारने वाले की पहचान तुंगेश्वर निवासी संजय सिंह पुत्र बचन सिंह के रुप में की जा रही है।
पुलिस के अनुसार संजय और उसके परिजन बुधवार को एक ही वाहन में देहरादून जाने को निकले थे। इस दौरान थराली में पिंडर नदी पर बने पुल के समीप लगे जाम में वाहन के रुकने पर संजय कुछ सामान लेने की बात कह कर वाहन से उतरा और उसके कुछ ही पलों में पुल से नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने नदी तटों पर संजय की खोजबीन शुरु कर दी है। एसडीआरएफ के इंचार्ज भगतसिंह कंडारी और थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह ने कहा कि संजय को खोजने के लिये सर्च अभियान शुरु कर दिया गया है। लेकिन बारिश के चलते नदी का पानी में मिट्टी होने से जहां कुछ भी देख पाना कठिन है। वहीं नदी के तेज बहाव से सर्च अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।