पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के हाट गांव में जल विद्युत परियोजना प्रभावितों के भवनों के ध्वस्तीकरण के विरोध में शनिवार को बंड क्षेत्र के युवाओं ने डेम साइड पर प्रदर्शन कर टीएचडीसी का पुतला दहन कर इस कृत्य का भत्र्सना की है।

बता दें कि बीते 22 सितम्बर को जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी के कहने पर प्रशासन की ओर से हाट के प्रभावितों के भवन ध्वस्त कर दिए गये थे। इनमें कुछ परिवार ऐसे थे जिन्होंने अभी पर विस्थापन के लिए तय की गई धनराशि नहीं ली है। ऐसे में क्षेत्र में टीएचडीसी के विरोध में आक्रोश पनपता जा रहा है। शनिवार को क्षेत्र के युवाओं ने इसके विरोध में रैली निकाल पर परियोजना प्रबंधन के साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर टीएचडीसी का पुतला दहन किया। बंड युवा संगठन के अध्यक्ष अजय भंडारी का कहना है कि जब प्रशासन और टीएचडीसी की ओर से तीन अक्टूबर को विस्थापन के समझौते को लेकर रखी गई समिति की बैठक से पूर्व ही ग्रामीणों को भवनों को ध्वस्त किया जाना परियोजना प्रबंधन की तानाशाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब तक परियोजना प्रबंधन हाट गांव के विस्थापितों के साथ हुए समझौते को पूरा नहीं करती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर पंकज नेगी, संदीप रावत, मनोज कुमार, प्रदीप नेगी, रोबिन पंवार, सुखविंदर खत्री, सोनू फरस्वाण, राहुल राणा आदि मौजूद थे।

वहीं शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के समन्वयक दलबीर दानू ने भी हाट गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों के साथ बातचीत की तथा गत दिनों हुई घटना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से वार्ता कर टीएचडीसी और ग्रामीणों की एक बैठक करवा कर समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!